The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ठग ने वाट्सएप पर एमडी का डीपी लगाकर दिया झांसा,उद्योगपति से 5 लाख50 हजार की ठगी

Spread the love

रायपुर।राजधानी रायपुर में उद्योगपति के साथ ठगी की बड़ी वारदात हुई है। पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा में एमडी की तस्वीर अपने वाट्सएप की डीपी पर लगाकर शातिर ठग ने कंपनी में कार्यरत वाइस प्रेसिडेंट (डवलपमेंट) को वाट्सएप पर वाइस काल किया। इसके बाद अमेजन के ई-वाउचर को लिंक पर भेजने का झांसा दिया।
ठग ने कहा कि लिंक भेजने के बाद तत्काल रकम वापस हो जाएगी। चूंकि गोविंद ने अमेजन ई-वाउचर लिंक खरीदा था, जिसे ठग ने ट्रांसफर कराकर उक्त वाउचर का इस्तेमाल करके उनके आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा झारसुगड़ा स्थित खाते से पांच बार में 5.50 लाख रुपये का निकाल लिया। ठगी के शिकार उद्योगपति की शिकायत पर पंडरी पुलिस धोखाधड़ी का अपराध कायम कर जांच कर रही है।
पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा में वाइस प्रेसिडेंट डेवलमेंट के पद पर कार्यरत अशोका रतन शंकरनगर निवासी गोविंद कुमार अग्रवाल (39) के मोबाइल पर 15 जुलाई की शाम 7.20 बजे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल प्रसाद अग्रवाल के नाम से शातिर ठग ने उनकी डीपी में फोटो लगाकर 9392313213 नंबर से वाट्सएप काल किया। ठग ने अभिवादन के बाद कहा कि मैं इस समय एक जरूरी बैठक में व्यस्त हूं। वाट्सएप मैसेज में बात करो। गोविंद ने ठग को गोपाल प्रसाद समझा। इसके बाद किसी बिजनेस टास्क को पूरा करने के लिए ठग ने अमेजन के ई-वाउचर खरीदने में कुल 5.50 लाख खर्च कराए। इसके बाद जब गोविंद ने दोबारा काल करने की कोशिश की तो व्यस्तता बताकर ठग ने वाटसएप पर ही मैसेज करने को कहा। गोविंद अग्रवाल ने मैसेज किया, सर पैसे खत्म हो गए हैं। इस पर जबाब आया, किसी अन्य से व्यवस्था कर ले। इस बात पर संदेह होने पर शनिवार दोपहर तीन बजे गोविंद अग्रवाल ने मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल प्रसाद अग्रवाल को फोन पर संपर्क किया तब उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोई मैसेज नहीं भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने ठगी कर रिपोर्ट पण्डरी थाने में दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *