The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर, एक माह पहले पार्टी का सदस्य लिए राजा को मिला टिकिट, जिला अध्यक्ष पहले दे चुके है इस्तीफा

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। आम आदमी पार्टी कवर्धा जिले में अपना पैर ठीक से जमा भी नही पाई है और पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने लगे है। आम आदमी पार्टी पिछले पँचवर्षी चुनाव में भी हिस्सा ले चुकी है। प्रदेश में आम आदमी आप पार्टी जोर सोर से काम कर रही है। लेकिन कवर्धा विधानसभा में आप पार्टी से जुड़े लोग अब पार्टी को आम आदमी की पार्टी नही बता रहे है। वजह है एक माह पहले आप पार्टी की सदस्यता लिए राजा खड़गराज सिंह को कवर्धा विधानसभा का प्रत्यासी बंनाये जाने से नाराज है। कुछ कार्यकर्ताओं और लोगो का कहना है आम आदमी की पार्टी कहलाने वाली पार्टी एक माह यानी 26 अगस्त को पार्टी की सदस्यता लिए राजा को टिकिट दे दिया गया। इससे साफ है यह पार्टी अब राजा महाराजाओं की पार्टी बन गई है। जबकि पार्टी में ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता है जो पिछले पांच साल से पार्टी का काम कर रहे है। पार्टी का झाडू लेकर लगातार वनांचल में दौरा कर रहे है और एक माह पहले पार्टी की सदस्य बने राजा को टिकिट दे दिया गया। इससे पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी नाराज है। *एक माह पहले जिला अध्यक्ष का इस्तीफा*आम आदमी पार्टी में खींच तान कम नही है। इसी से नाराज होकर आम आदमी के जिला अध्यक्ष जसवंत लाल श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आप पार्टी ने इसे गंभीरता से नही लिया और अब तक पार्टी में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नही हो पाई है। मजे की बात है जिस पार्टी में एक जिला अध्यक्ष नही है उस पार्टी ने एक माह पहले पार्टी में शामिल हुए राजा को कवर्धा विधानसभा का दावेदार भी बना दिया है। वर्तमान में आमआदमी पार्टी में पार्टी की कमान सम्भालने एक जिला अध्यक्ष भी नही है, ऐसे में आने वाले चुनाव में आप पार्टी की तैयारी को लेकर सवाल उठ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *