हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत, बड़े बुजुर्गों ने स्कूली बच्चों को सुनाए कहानी
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। 23 अगस्त को हमर तिरंगा कार्यक्रम के बड़े अंतर्गत विकास खण्ड के शालाओं बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना गया में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 28 अगस्त तक शालाओं में हमर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इस क्रम में आज विकासखण्ड के हाई बरबसपुर, मिडिल स्कूल सिंघनपुरी, धरमपुरा, घुघरीकला शासकीय प्राथमिक शाला मानिकचौरी कुटकीपारा एवम अन्य सभी शालाओं में हमर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाया गया। निश्चित रूप से जब बड़े बुजुर्ग कहानी सुनाते हैं तो बच्चे उसे ध्यानपूर्वक सुनते हैं समझते हैं और उसे अपनी योग्यता, समझ और उम्र के आधार पर कहानी से मिली सीख के माध्यम से जिंदगी में अमल करने की कोशिश करते हैं। जब बच्चों की कार्यशैली एवं व्यवहार में तिनका तिनका परिवर्तन होते जाता है तभी बड़े होकर हएक सफल व्यक्ति एवं आदर्श व्यक्तित्व के धनी के रूप में अपने आप को स्थापित कर पाते हैं। इसीलिए बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना निश्चित रूप से एक सराहनीय, अनुकरणीय पहल है और आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने बड़े बुजुर्गों के द्वारा बच्चों को कहानी सुनाई। मानिक चौरी में कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के सम्माननीय फेरू राम साहू, परमानंद साहू , अमारू राम साहू उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का विद्यालय के शिक्षक जगपाल चंद्रौल द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। बरबसपुर में प्राचार्य लक्ष्मण मिरी, सिंघनपुरी में प्रियंका बाजपेयी, धरमपुरा में प्रधानपाठक नरेश राजपूत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के विद्यार्थियों कों नगर के सिनेमा घरों में प्रतिदिन गांधी फ़िल्म दिखाया जा रहा है।