चौबेबांधा में विश्वकर्मा जयंती पर गूंजे वैदिक मंत्र

Spread the love

राजिम। चौबेबांधा में सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिर प्रांगण के पास राजमिस्त्री संघ द्वारा बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई तथा उनके चारों हाथ में निर्माण से संबंधित काम आने वाले औजार को पकड़े हुए थे जिससे सृष्टि के निर्माणकर्ता विश्वकर्मा की आभा निखर रही थी। पंडित गुलाब शर्मा द्वारा वेद मंत्रों का वाचन किया गया पश्चात इससे संबंधित कथा का बखान हुआ जिसके बाद विश्व शांति की कामना को लेकर यज्ञ पूर्णाहुति हुआ जिसमें सांखला डाली गई तथा स्वाहा स्वाहा का उच्चारण देश समय तक होता रहा। सभी देवताओं का आह्वान हुआ। महा आरती की गई जिसमें विश्वकर्मा जी की जय कारा से पूरा गांव गूंज उठा। इस मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में आकर पूजा में सामील हुए वही नारियल अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री चढ़ाकर प्रसाद प्राप्त किया। तथा रात में रामधुनी झांकी का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मिस्त्री संघ के गणेश साहू, खूमन पाल, छोटू राम सोनकर, लतेल सोनकर, मंथीर पाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से लगाता विश्वकर्मा जयंती पर मूर्ति स्थापित कर रहे हैं भक्तों में उत्साह है और बाबा विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा है जिसका नतीजा है कि लोग बड़ी संख्या में आकर बाबा की पूजा अर्चना में तल्लीन है। प्रेम साहू, डेरहा पाल, विजय यादव, गणेश पाल, लालजी ध्रुव ने बताया कि विश्वकर्मा ब्रह्मा के पुत्र है पूरी दुनिया में निर्माण का कार्य इनके ही कृपा से पूर्ण होते हैं। गांव शहर सभी जगह बड़ी बड़ी बिल्डिंग बन रही है। सब बाबा की कृपा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

“संतोष कुमार सोनकर ​की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.