मेगा फूड पार्क बगौद के कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को भर्ती करें – मोहन साहू

Spread the love

धमतरी। मेगा फूड पार्क बगौद में एक-एक करके कंपनियों की स्थापना की जा रही है। गेहूं आटा निर्माण करने वाली सिल्वर क्वाइन कंपनी विगत दो वर्षों से संचालित है।अब यहां मेडिसिन बनाने वाली कंपनी निर्माण कार्य पूर्ण कर चुकी है और कुछ ही हफ्तों में उत्पादन प्रारंभ करने वाली है।
इन कंपनियों में काम करने वाले सभी छत्तीसगढ़ से बाहर के लोग हैं। एक कदम प्रयास सामाजिक संस्थान की मांग है कि जब जमीन हमारी है, गांव हमारा है, तो स्थानीय बेरोजगारों को ही नौकरी मिलनी चाहिए। यह  हमारी संवैधानिक मांग है। एक कदम प्रयास सामाजिक संस्थान के कुरूद स्थित कार्यालय में आयोजित कार्य समिति की बैठक में संस्थान के अध्यक्ष मोहन साहू ने की है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी पर रखने की शर्त पर इन कंपनियों को 30 से 35 प्रतिशत तक सब्सीडी देती है। आज मेगा फूड पार्क में जितनी भी कंपनियां स्थापित की जा रही है, सभी छत्तीसगढ़ के बाहर से हैं और ये कंपनियां नीव से लेकर निर्माण पूर्ण होते तक छत्तीसगढ़ीयों को मजदूरी पर तो रख लेते हैं, लेकिन जब उत्पादन की बारी आती है, तो निकाल देते है। मोहन साहू ने कहा कि गेहूं, आटा, सूजी, मैदा बनाने वाली सिल्वर काइन कंपनी बगौद, बंजारी, भाटागांव, चरमुड़िया, कोलियरी, कुर्रा, बंगाली, भुसरेगा, नवागांव, थुहा सहित अन्य गांवों के स्थानीय  गांवों के सैकड़ों बेरोजगारों को अपमानित कर काम से निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि आज मेडिसन कंपनी अपने उत्पादन और उत्पादन के पूर्व छत्तीसगढ़ से बाहर के 50 से भी अधिक कर्मचारी लाकर नियोजित कर चुकी है। ऐसे में स्थानीय बेरोजगार को काम के लाले है। मोहन साहू ने कहा कि मेगा फूड पार्क में हर वर्ग के बेरोजगार  युवक-युवतियों को रोजगार मिले।  आज जिस तरह बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है, वह उद्योग  स्थापना की शर्तों के विरुद्ध है।एक कदम प्रयास सामाजिक संस्थान का प्रयास है कि स्थानीय बेरोजगारों को नियोजित कर अपनी शर्तों पर अमल करें।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मेगा फूड पार्क बगौद में और भी उद्योगों को स्थापना के लिए आमंत्रित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी पाने का अवसर प्राप्त हो।संस्थान के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि यहां 76 हेक्टेयर जमीन पर अनेक उद्योगों की स्थापना की जानी है। अभी सिल्वर  क्वाइन आटा कंपनी संचालित है, जहां बाहरी लोगों की बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही थी, लेकिन एक कदम प्रयास सामाजिक संस्थान द्वारा बाहरी लोगों की भर्ती का पुरजोर विरोध किया है, तब कहीं जाकर कुछ स्थानी बेरोजगार साथियों की भर्ती हुई। उन्होंने कहा कि कुछ ही सप्ताह में एक दूसरी कंपनी मेडिसिन प्रारंभ होने वाली है। जहां आउट सोर्सिंग की संभावना बनी हुई है। यदि ऐसा कुछ होता है, तो हमारा संस्थान आउटसोर्सिंग का पुरजोर विरोध करेगा और इस आशय को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से योगीराज चंद्राकर, परमा यादव,लीलाराम सिन्हा,योगेंद्र ध्रुवंशी,आशराम सिन्हा, देवेंद्र साहू,ओमप्रकाश चंद्राकर,ओंकार साहू उपस्थित थे।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.