भगवान विश्‍वकर्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता मानकर लोगों ने धुमधाम से मनाई विश्‍वकर्मा जयंती-रोहित साहू

Spread the love

राजिम। विश्वकर्मा जयंती की अवसर में विश्वकर्मा समाज खुटेरी के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता कीर्ति गजेन्द्र निषाद सदस्य जनपद पंचायत, विशेष अतिथि लक्ष्मी साहू सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी रही। इस अवसर पर समाज को सम्बोधित करते हुए रोहित साहू ने कहा कि प्रत्येक कार्य के नीव के लिये औजार निर्माण लोहार समाज के भाईयों द्वारा किया जाता है। चाहे सुई से लेकर तलवार , सायकल से लेकर हवाई जहाज, घर से लेकर बहु मंजिला इमारत,धरोहर और हमारी देश के रक्षा के लिए टैंक तोप मिसाइल सभी कार्यो में विश्वकर्मा समाज के वंशज लोहार भाइयों के परम्परागत कार्य से ही निर्मित किया जाता है। जनपद सभापति कीर्ति निषाद ने कहा कि बिना कारीगर के रचनाकार सृजनात्मक कार्यो का विकास असम्भव है।सरपंच लक्ष्मी साहू ने कहा कि गांव में कृषि से लेकर बड़े बड़े उद्योगों कारखानों के कार्यो में इन्ही के सहयोग से सब कार्य सफल हो पाते है, ग्राम राज्य व राष्ट्र के विकास में इस समाज के कारीगरों का विशेष योगदान है।इस कार्यक्रम में ग्राम राजमिस्त्री बढ़ई मैकेनिक द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना किया गया। राज्य स्तरीय अंडर19 शतरंज प्रतियोगिता में चयन होने पर विश्वकर्मा समाज खुटेरी की बेटी महेश्वरी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। ग्राम के उभरते चित्रकार रोशन निषाद ने रोहित साहू को उनका हूबहू स्केच तैयार कर प्रदान किये जिस पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए तथा जयंती समारोह की बधाई दिए।इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के शंकर विश्वकर्मा धनेश विश्वकर्मा गैंदराम कलीराम लेखराम दौलत लोमश भुवन सोहन देवशरण भागवत शालिक कमलेश ग्राम के वरिष्ठ नागरिक ऐन सिंग साहू लीला राम सेन चिंताराम रमऊ राम बेनीशंकर वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

“संतोष कुमार सोनकर ​की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.