एथेनॉल फैक्ट्री लगने से पहले ग्रामीणों का विरोध शुरू,जाने पूरी खबर
जांजगीर । जिले के अकलतरा विकासखंड के मुड़पार गांव में सरकार ने एथेनॉल फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है। जिस जमीन पर फैक्ट्री लगनी है उसे पहले ही खरीदा जा चुका है। मगर अब ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह प्लांट लगेगी। उसके अगल-बगल हमारी काफी जमीनें हैं। यदि ये प्लांट लग जाएगा तो हमारी जमीनें बंजर हो जाएंगी। इसलिए हम चाहते हैं कि प्लांट यहां ना लगें। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालाय पहुंचे थे।एसडीएम से मुलाकात में उन्होंने कहा है कि यदि प्लांट लगाने का फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो हम भूख हड़ताल करेंगे।आंदोलन करेंगे और चक्काजाम भी करेंगे।