लोकतंत्र में दबाव की राजनीति का मोर्चा देगी मुंहतोड़ जवाब -:विजय मोटवानी
धमतरी। 16 मई को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिले में भी जेल भरो आंदोलन कर भूपेश बघेल द्वारा धरना प्रदर्शन रैली पर लगाए गए कठोर व अप्रासंगिक नियम एवं शर्त के विरोध में वापस लेने की चेतावनी दी जाएगी। उक्त जिला स्तर के आंदोलन का बागडोर प्रदेश के कद्दावर नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर स्वयं संभाले हुए हैं उन्हीं के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में विजय मोटवानी मोर्चा के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लाए गए। काले कानून के विरुद्ध में हमारे जिले के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा विशाल बाइक रैली निकालते हुए आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट इस गलत नीति तथा अप्रासंगिक व्यावहारिक निर्णय के विरुद्ध कराया जाएगा क्योंकि यह कानून सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए नहीं बल्कि धार्मिक व सामाजिक उत्सव के लिए भी आधीरोपित किए गए हैं। जो अनुचित, होते हुए लोकतंत्र में स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है वही उपस्थित सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकतंत्र की रक्षा हेतु 16 तारीख को वृहद मात्रा में युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए सभी को आश्वस्त किया उक्त अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने भी युवाओं में उत्साह है तो सहयोग भरते हुए जेल भरो आंदोलन की सफलता के लिए अनेक सूत्र दिए। बैठक का संचालन महामंत्री अविनाश दुबे ने किया,तथा आभार प्रदर्शन सह कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल ने किया और मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लों, भेज साहू ,धनेंद्र साहू ,उमेंद्र सिन्हा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित हुए।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”