The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

टायर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला युवक गया जेल

Spread the love

”नरेश भीमजग की रिपोर्ट”
कांकेर। कोतवाली थानातंर्गत एक टायर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रार्थी मोहम्मद शाकिर पिता मोहम्मद शरीफ निवासी कांकेर संचालक ताज टायर्स कांकेर ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी द्वारा रायपुर के रविंद्र कुमार पटेल नाम के व्यक्ति के माध्यम अपने दुकान हेतु पिकअप वाहन का 10 नग टायर क्रय करने हेतु दिनांक 7 सितम्बर को आर्डर किया था आरोपी रविंद्र कुमार पटेल ऑर्डर के अनुसार 10 नग टायर कीमत ₹72500 को नूरी गैरेज कांकेर के माध्यम से कांकेर भेज दिया 8 सितम्बर को 10 नग टायर कांकेर पहुंचते ही आरोपी रविंद्र कुमार पटेल भी कांकेर में प्रार्थी के दुकान में उपस्थित हुआ जहां उसने 10 नग टायर का कुल कीमत ₹72500 नकदी रकम प्राप्त कर पावती दिया उसके बाद आरोपी रविंद्र कुमार पटेल नूरी गैरेज पहुंचा और वहां अपने को ताज टायर का कर्मचारी बताकर 10 टायरों में से 4 नग टायर को बिल्टी दिखा कर ले लिया और बस से रायपुर चला गया प्रार्थी जब अगले दिन टायर लेने नूरी गैरेज पहुंचा तो उसे ज्ञात हुआ कि आरोपी रविंद्र कुमार पटेल ने 4 टायर कीमत 28000 रुपया को धोखाधड़ी कर ले गया है तब प्रार्थी द्वारा आरोपी से संपर्क किया तो आरोपी ने कुछ दिन में टायर भेजने की बात बोलकर टालमटोल का करता रहा एवं प्रार्थी से संपर्क तोड़ दिया और फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी रविंद्र कुमार पटेल पिता उमाशंकर पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोवर्धनपुर जिला सूरजपुर को दिनांक 15 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *