दुकान का ताला तोड़कर नगदी 75000 की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर । दाल दुकान में चोरों ने दुकान का ताला मोड़कर 75 हजार रुपये नगदी चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दाल दुकान , अम्बे ट्रेडर्स अभनपुर निवासी संतोष अग्रवाल 47 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका अंबे ट्रेडर्स के नाम से दाल दुकान है जो उसके मकान से लगा हुआ है। 2 अप्रैल को रात्रि करीबन 9 बजे वह अपनी दुकान को बंद कर घर आया व खाना खाकर सो गया था। दूसरे दिन 3 अप्रैल को सुबह करीबन 7:00 बजे देखा तो उपर छत का लकडी का दरवाजे का फ्रेम का पल्ला के नीचे भाग को टुटा हुआ मिला गोदाम का शटर उठा हुआ था तथा चैनल गेट शटर का ताला भी टुटा हुआ था । गल्ले के अंदर रखे नगदी 10 रू, 20 रू, 50रू, का नोट करीबन 70-75 हजार रूपये एवं 02 नग CCTV कैमरा का DVR को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
”संजय चौबे”