The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

10 किलों गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

जगदलपुर । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अपरध नियंत्रण के उद्देश्य से बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी दौरान कार्यवाही करने मे बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली क्षेत्र में 02 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति काला रंग का पिट्ठू बैग रखकर, काले रंग का फुलपेंट आसमानी रंग का फुलशर्ट पहना हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर, परिवहन करने हेतु ग्राम आसना मेनरोड तिरहा में बस का इंतजार कर रहा है। थाना स्टाफ का टीम तुरंत तैयार कर सूचना तस्दीक हेतु आसना पार्क तिरहा में टीम द्वारा घेराबंदी कर, संदेही को पकड़कर, पुछताछ करने पर अपना नाम शिव कुमार पिता वंशराज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दतौली, पो0 मडना, थाना महराजगंज, तह0 सदर, जिला-अयोध्या (फैजाबाद) उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह होने पर उसके पास रखे एक काला रंग के पिट्ठु बैग की तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम गांजा कीमती-40,000/-रूपये एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 6,000/-रूपया को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-129/2022 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 सुधराम नेताम, दिनेश उसेण्डी, हमराह स्टाफ प्रआर0 बबलु ठाकुर,नकुल कश्यप, आरक्षक-तामेश्वर मंडावी एवं रवि सरदार।
‘सुभाष रतनपाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *