The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित, जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य प्रावीण्य सूची में प्राप्त किया स्थान, 10वी में तीन और 12वी में दो विद्यार्थी आए मेरिट में

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

धमतरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में जहां हाईस्कूल दसवीं का परीक्षा परिणाम 69.60 प्रतिशत रहा, वहीं हायर सेकेण्डरी बारहवीं का परीक्षा परिणाम 76.11 प्रतिशत रहा। राज्य के प्रावीण्य सूची में जिले के पांच विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। इनमें दसवीं के तीन विद्यार्थी धमतरी के अजीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह के छात्र विवेक कुमार देवांगन ने पांचवां, शासकीय हाईस्कूल तर्रागोंदी , कुरूद के वोकेश कुमार ने आठवां और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी, मगरलोड के छात्र भूपेश कुमार गजेन्द्र ने नौवां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह धमतरी स्थित मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल की बारहवीं छात्रा कुमारी श्रिया पाण्डे ने छठवां और इसी स्कूल के छात्र खुशांक कुमार ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि कक्षा दसवीं में जिले के पंजीकृत 11 हजार 991 में से 11 हजार 588 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 11 हजार 586 का परीक्षाफल घोषित किया गया। इनमें 5581 बालक और 6005 बालिका शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में 3895 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें बालिका 1409 और बालक 2486, द्वितीय श्रेणी में 3517 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इनमें बालक 1604 और बालिका 1913 तथा तृतीय श्रेणी में 652 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 403 बालक और 249 बालिका शामिल हैं।। इस तरह दसवीं में कुल 8064 (69.60 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए, जिनमें 3416 (61.20 प्रतिशत) बालक और 4648 (77.40 प्रतिशत) बालिका शामिल हैं। इसी तरह 673 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है, इनमें 321 बालक और 352 बालिका शामिल हैं।
कक्षा बारहवीं में जिले के पंजीकृत नौ हजार 770 में से नौ हजार 755 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और नौ हजार 651 का परीक्षाफल घोषित किया गया। इनमें 4113 बालक और 5538 बालिका सम्मिलित हैं। बारहवीं में 3155 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया, इनमें 1177 बालक, 1978 बालिका शामिल है। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 3866 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इनमें 1688 बालक, 2178 बालिका और तृतीय श्रेणी में 324 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 197 बालक और 127 बालिका सम्मिलित है। इस तरह कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल 7346 (76.11 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए, जिनमें 3063 (74.47 प्रतिशत) बालक और 4283 (77.33 प्रतिशत) बालिका शामिल हैं। इसी तरह 1490 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली, जिनमें से 615 बालक और 875 बालिका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *