The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चौबेबांधा सड़क के गड्‌ढे नहीं भरे जाने से वाहन चालक परेशान, जिम्मेदार नही दे रहे है ध्यान

Spread the love

राजिम । चौबेबांधा सिंधौरी मार्ग की लंबाई दो किलोमीटर है लेकिन इन 2 किलोमीटर को पार करने में राहगीरों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगह गड्ढे का दृश्य विकराल रूप ले लिया है तो कहीं पर छोटी गड्ढे से गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। सिंधौरी के पास सड़क पर गड्ढे हैं कि गड्ढे पर सड़क पता ही नहीं चलता। यहां पर दो से तीन बड़ी गड्ढे दिनोंदिन अपनी अकार को सुरसा की तरह बढ़ा रही है पश्चात चौबेबांधा की ओर आने पर दर्जनों गड्ढे मरम्मत के अभाव में धीरे धीरे कर बढ़ रही है। गांव के अटल चौक के पास स्पीड ब्रेकर बनाया गया है वहां पर लगातार पानी चलने के कारण रोड उखड़ गए हैं गिट्टी या बाहर आ गई है इससे राहगीर अत्यंत परेशान हैं। थोड़ी दूर जाने के पश्चात रोड में ही पानी निकासी के लिए पाइप लगाया गया है उसमें सीमेंट, गिट्टी, एवं रेत से डाला गया था। पाइप के ऊपर में रोड पर जब सीमेंटेड किया जा रहा था तब गांव वालों ने इस पर बराबर पानी डालने व इनके निर्माण में अन्य मटेरियल का उपयोग होता है उन्हें पूरी करने के लिए ठेकादार के अधिकारियों से निवेदन करते रहे लेकिन उन्होंने इनके ऊपर सीमेंट की परत बिछा तो दी परन्तु इस पर पानी नहीं डालने व अन्य जरूरी काम नहीं करने के कारण धीरे-धीरे पचकना शुरू हो गया। इन्हें बने हुए तीन साल पूर्ण हो चुके हैं और अब तक यह पूरी तरह से टूट गया है। जिससे हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। अक्सर छोटे बच्चे स्कूल कॉलेज के लिए राजिम शहर साइकल से गमन करते हैं। कई बार बच्चे गिर कर बुरी तरह से चोटिल भी हुए हैं।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन ने करीब तीन साल पहले सड़क का डामरीकरण करवाया था। जिस पर निकासी के लिए पाइप तो लगा दी परंतु इन्हें पक्का करना भूल गए। नतीजा किसान, मजदूर, स्कूली छात्र छात्राओं तथा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञातव्य हो कि गांव से ही ढाई किलो मीटर की दूरी पर राजिम शहर में पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यालय है। जहां से सड़क मरम्मत की योजनाएं बनती है। सड़कों के कायाकल्प करने के लिए इसी टेबल से राजधानी तक पहुंचती है। फिर भी नजदीक होने के बावजूद इस रोड की मरम्मत करने कि अभी तक किसी को नहीं सूझी।विभाग के कोई इंजीनियर या फिर अधिकारी इस सड़क का हालचाल जानने के लिए नहीं पहुंचे हैं। आज तक कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिए हैं। संभवतः ग्रामीणों को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी मार्ग से होकर जिला मुख्यालय गरियाबंद के लिए यात्री बड़ी संख्या में चौबेबांधा पुल से होकर आना-जाना करते हैं। राहगीरों ने शीघ्र पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेश शुक्ला तथा विभाग के अफसरों से गड्ढे को भरकर मार्ग की मरम्मत तथा पाइप के ऊपर जर्जर सड़क को सुधारने की मांग की है।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *