The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarhhealth

बिरेतरा के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी ।आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत ग्राम बिरेतरा में किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने यथास्थिति का निरीक्षण करते हुए गायत्री साहू आर.एच.ओ. दिव्या साहू सी.एच.ओ, तेज बहादुर सिंह पैंकरा आर.एच.ओ, प्रीति पटेल ए.एन.एम. से विस्तृत चर्चा करते हुए सेंटर की जानकारी लिए। साथ ही विधायक ने कर्मचारियों से कहा कि सेक्टर में सी बैक फार्म एवं फैमिली फोल्डर प्रतिदिन भरने एवं सीएचओ, एएनएम, एनसीडी सॉफ्टवेयर पर इण्ट्री करें, गर्भवती माताओं का समय-समय पर चेकअप करने, चेकअप के दौरान एमसीपी कार्ड में जानकारी भरने की बात कहीं। विधायक ने गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए हाई रिस्क महिला की डिलीवरी केवल जिला चिकित्सालय में हो इसके लिए डिलीवरी के कुछ दिन पहले जिला चिकित्सालय में भेजने कहां, जिससे मां और बच्चा सुरक्षित रहे। जिन गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम है, उन्हें अनिवार्य रूप से आयरन सुक्रोज लगवाया जाए एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सेक्टर के जो भी हितग्राही चाहे वह डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन एवं कैंसर इन बीमारियों पर अनिवार्य रूप से हेल्थ वेलनेस सेंटर में सीएचओ के माध्यम से स्क्रीन किए जाने एवं समय से उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान किये जाने की बात कही। विधायक ने आगे विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सभी आशाओं की हेल्थ आईडी एवं सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए युद्ध स्तर पर करनें निर्देशित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *