लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से विपक्षी नेताओं को मिलने की मिली इजाजत
नई दिल्ली। यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से विपक्षी नेताओं को मिलने की इजाजत न देने के मामले में यूटर्न ले लिया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी औऱ उनकी बहन प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है। इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी जब लखीमपुर खीरी जा रही थीं तो उन्हें सीतापुर के हरगांव में रोक लिया गया था। उन्हें तभी से सीतापुर पुलिस लाइन में हिरासत में रखा गया है।