The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन को नए स्वरूप में देखकर राजीव की थपथपाई पीठ और कहां शाबाश राजु

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के निवेदन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने व्यस्तम कार्यक्रम से समय निकालकर राजीव भवन में कांग्रेस परिवार से हुए रूबरू, राज्य के मुखिया को अपने बीच पाकर कांग्रेसी हुए गदगद। और करने लगे अपने यशस्वी मुख्यमंत्री की भूरी-भूरी प्रशंसा और खुले मन से बस्तर की बदलती तस्वीर के लिए अपने मुखिया का माना हृदय की गहराईयों से आभार और कहा की मुख्यमंत्री हो तो ऐसा जिन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ ही बस्तर की भी तस्वीर बदल दी छत्तीसगढ़ के साथ बस्तर भी बना एक नया मॉडल,आने वाले समय में बस्तर भी अपनी खूबसूरती से निखरने लगेगा गढ़बो नवा जगदलपुर की जो परिकल्पना है उसे साकार करने में राज्य के मुखिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी यह बस्तर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है काफी लंबे समय के बाद बस्तर आगमन पर राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सहित बस्तर को अनेक सौगात देने व गढ़बो नवा जगदलपुर के सपनों को साकार करने के लिए किया अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत.वंदन. अभिनंदन कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश के मुखिया से कांग्रेसियों ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया तथा इसके लिए उन्होंने अपने संघर्षशील जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा का भी हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि अध्यक्ष ने जो अपने दायित्वों का निर्वहन किया वह तारीफ-ए-काबिल है जिसे बयान कर पाना संभव नहीं सत्ता और संगठन में समन्वय स्थापित कर जो कार्य उन्होंने किया वह हमेशा याद रखा जाएगा कांग्रेसियों ने कहा प्रदेश का मुख्यमंत्री हो तो ऐसा और जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हो तो ऐसा।
कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने राजीव भवन के नव निर्मित कायाकल्प के लिए उपस्थितजनों के बीच जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा की जमकर तारीफ व प्रशंसा कर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी जिसका कार्यकर्ताओं ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में सांसद/विधायकगण/प्रदेश/जिला/ब्लॉक/जोन/सेक्टर/बूथ/अनुभाग के पदाधिकारी/सेवादल/युवक कांग्रेस/महिला कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों , वरिष्ठ कांग्रेसियों सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *