रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत,कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंडी में दो—पहिया चालक को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दो—पहिया चालक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ग्राम चंडी निवासी श्रीमती बेदू भारती 45 वर्ष ने अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 07 नवंबर को शाम करीबन 04.00 बजे प्रार्थिया का पति रामसिंग भारती सब्जी खरीदने के लिये अपने टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी 05 वी 9661 से अभनपुर गया था। सब्जी खरीदकर वापस अपने घर चंडी आ रहा था तभी रात्रि करीबन 07.20 बजे चंडी रोड कान्हा विहार आमनेर मोंड के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 12 एपी 8693 के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे रामसिंग भारती को पैर व शरीर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यू हो गई है। घटना को रोड में आने जाने वाले एवं आसपास के लोग देखे है।मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।