प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को कुल 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ऐसे सात प्रकरणों में जशपुर एवं गरियाबंद जिले में कुल 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जशपुर जिले की फरसाबहार तहसील के ग्राम अमडीहा निवासी बुदू बाई, मनोरा तहसील के ग्राम ओरकेला के बिमलाल, फरसबहार तहसील के ग्राम जामबहार के राहुल एक्का एवं दुलदला तहसील के ग्राम चटकपुर के अराव एक्का की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से गरियाबंद जिले के राजिम तहसील के ग्राम बेलटुकरी की बुधियारिन बाई यादव की पानी में डूबने से देवभोग तहसील के गोहरापदर के महेश एवं गरियाबंद तहसील के कोटरीछापर पेंड्रा के वेदराज कमार की मृत्यु सर्प दंश से हो जाने के कारण हो जाने से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।