बीजापुर में अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की पति की रिहाई की अपील
जगदलपुर। नक्सलियों द्वारा शुक्रवार को बीजापुर में अगवा किए गए इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील की है। अपील में इंजीनियर की पत्नी ने कहा है कि मेरे पति रोजी-रोटी के लिए बस्तर आए हैं। उन्हें उनके काम करने वाली जगह से कुछ लोग लेकर चले गए हैं। आप सभी से अपील करती हूं कि उनकी रिहाई कर दी जाए। मेरी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। मेरे पति इंजीनियर हैं। इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार होशंगाबाद से अपील कर रही हूं।
बता दें कि बीजापुर के इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर ठेकेदार अंकित गर्ग कार्य कर रहे थे। कार्यों का जायजा लेने ठेकेदार के एक इंजीनियर वहां पहुंचे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। गौरतलब है कि बीते 5 महीने में इसे इंजीनियर समेत यह तीसरा मामला है जिसमें इंजीनियर को अगवा किया गया है।