नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार ,1728 नाग नशे का टेबलेट जब्त
”संजय चौबे”
दुर्ग। जिले के भिलाई नगर थाना क्ष्रेत्र अंतरगर्त रावण दहन मैदान हास्पिटल सेक्टर में पुलिस ने एक व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1728 नग नशे का टेबलेट जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम भिलाई नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रावण दहन मैदान हास्पिटल सेक्टर , भिलाई नगर में नशे की टेबलेट बेचने के फिराक में खड़े एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश किया लेकिन पूलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास रखे एक बैग से 1728 नग नशीली टेबलेट अनुमानित कीमत 11232 बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाम पूछने पर उसने अपना अपना नाम हिमांचल महानंद पिता स्व. युवराज महानंद उम्र 38 वर्ष निवासी डी /15 हस्पिटल सेक्टर 9 भिलाई बताया है। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।