The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर आरोपी ने किया दुष्कर्म, साथ जीने-मरने की बात कहते हुए छात्रा को पिलाया जहर,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में ITI की नाबालिग छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं साथ जीने-मरने की बात कहते हुए उसे जहर पीने की बात कहने लगा। फिर किशोरी जब अपने घर जाने की जिद की करने लगी, तब युवक ने उसे हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती कीटनाशक जहर पिला दिया। इसके बाद वह छात्रा को छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद से परेशान परिजन शिकायत लेकर भटकते रहे। अब जाकर पुलिस ने तीन दिन बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चकरभाठा क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की ITI की छात्रा है। ग्राम कया का रहने वाला भी पंकज लोनिया 20 वर्ष कोनी स्थित आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ITI कर रहा है। छात्रा के साथ उसका तीन साल से जान-पहचान है। इस दौरान युवक ने उससे दोस्ती की। फिर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *