शहद बेचने के बहाने घरो की रेकी कर करते थे चोरी,दो चोर गिरफ्तार
एमपी।शहद बेचने के बहाने घरों की रेकी कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लाखों रुपए की कीमत के जेवरात 32 हजार रुपए नकद और दो अवैध तमंचे बरामद किये है। पुलिस दोनों शातिर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बिजनौर के मंडावर के दौलतपुर में बीती 6 और 7 जुलाई की रात में दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई थी। चोरी के खुलासे के लिए स्वाट टीम और अन्य पुलिस को लगाया गया था। बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान नाईवाला तिराहे से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर दोनों ने दो घरों में चोरी की वारदात को कबूला है। साथ ही इनके पास से दो अवेध तमंचे और चोरी किये 32 हजार रुपए और डेढ़ लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 6-7 जुलाई की रात में मंडावर थाने के दौलतपुर गांव में दो घरों में चोरी की वारदात हुई, जिसके खुलासे के लिए थाना मंडावर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस को लगाया गया था। रविवार की रात में नाई वाला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिनके पास से अवैध तमंचा मिला पूछताछ करने पर आरोपियों ने दोनों घरों में चोरी करना स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और 32 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है।