नगर पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार सामने,कांग्रेस को उठापटक की सता रही आशंका
कांकेर । कांकेर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर नरहरपुर का मेला भारी पड़ गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की जद्दोजहद के बीच रायपुर बुलाए गए सभी जीते हुए 11 पार्षद देर रात फिर कांकेर पहुंच गए हैं। यह सभी पार्षद मेले में शामिल होने की जिद पर अड़े थे। नगर पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद अब अध्यक्ष पद के कई दावेदार सामने आ गए हैं। ऐसे में जहां सभी पार्षदों को एकजुट करने का दबाव है। वहीं, कांग्रेस को उठापटक की आशंका भी सता रही है।