दोपूर्व छात्रों का का हुआ सम्मेलन, साझा किए अपने अनुभव
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूमा के वर्ष 2018-19 सत्र के साइंस विषय पूर्व छात्रों का ग्राम श्यामनगर के प्राथमिक शाला में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित हुए और सभी पूर्व छात्रों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने अच्छे अनुभवों को पूर्वाधिकारी होने के नाते आने वाले बैच से साझा करने की बात कही। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है, बिना शिक्षा के राष्ट्र के विकास में समुचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं किया जा सकता इसलिए शिक्षा को राष्ट्र के विकास की धुरी कहा जाता है। आप सब एक अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए दुर्व्यसन से दूरी बनाकर संस्कारवान पीढ़ियों के निर्माण में सहयोग करें। मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद सभी विद्यार्थी अपने नए लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं और सबका उद्देश्य जीवन के अलग अलग क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना होता है,आप सब अच्छे लक्ष्यों के साथ आगे बढ़े तथा क्षेत्र का नाम रौशन करें। इस दौरान पूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न प्रश्नोत्तरी तथा अन्य क्रियाकलाप भी आयोजित किए गए जिसमें सभी ने अपने अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में विपिन साहू, सुमित साहू,डिगेशवर साहू,टेमन साहू, उत्तम साहू,वेदप्रकाश साहू डायमंड साहू, गगनदीप साहू, जितेंद्र साहू, भूषण साहू, दिप्ती शर्मा,गुंजा साहू, खिलेश्वरी साहू, परमेश्वरी साहू,नीतू वर्मा,तिलेखा वर्मा, लिलेश्वरी यादव सहित पूर्व छात्र उपस्थित रहे।