युवक की हत्या कर बोरे में भरकर लाश को अस्पताल में सामने फेंककर भागे अपराधी ,तीन गिरफ्तार
भिलाई । दुर्ग जिले के छावनी थानाक्षेत्र अंतर्गत कैम्प 1 में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार व बेस बल्ला से पीट—पीटकर हत्या कर दिया। मामले की रिपोर्ट छावनी थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैप 01 सुभाष चौक बीएसपी स्कूल के सामने भिलाई निवासी शुभदीप सिंह उम्र 21 वर्ष ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बुआ के यहां से खाना खाकर वापस घर जा रहा था। तभी 19 जून की रात्रि करीब 12.5 बजे साई नगर हनुमान मंदिर के सामने कैम्प 01 भिलाई के पास पहुंचा था कि उसी समय रंजीत एवं पीटर को बिहारी मोहल्ला के टिम्पू, सोना, चिंकू एवं उसके अन्य साथी गाली गलौज करते जान से मारने की नियत से बेस बल्ला, धारदार हथियार एवं हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला कर मारपीट कर रहे थे। यह देखकर वह वहां रूका तो वे सभी लोग प्रार्थी को उनके साथ में हो बोलकर गाली गलौज करते बेस बल्ला से धारदार हथियार से मारपीट किये है। जिसे उसके सिर में चोट लगा है। वह जान बचाकर भाग गया बाद में पता चला कि मारपीट करते से रंजीत को गहरा चोट लगने से रंजीत सिंह का मृत्यु हो गया था। टिम्पू,. सोना, चिंकू एवं उसके अन्य साथी सभी एक राय होकर जान से मारने की नियत से रंजीत सिंह को सोना ने बेसबल्ला से टिम्पू ने धारदार हथियार से एवं चिंकू एवं अन्य साथी हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला कर सिर एवं अन्य नाजुक स्थान पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये।
इस मामले में छावनी सीएसपी केडी पटेल ने बताया कि साईं नगर निवासी रंजीत सिंह (20) देर रात 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ साईं नगर में मंदिर के पास बैठा था। इसी दौरान 5 लोग गाड़ी से वहां पहुंचे और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि हमला करने वालों में एक बीजेपी नेता भी शामिल था। बीजेपी नेता और उसके साथियों को हमला करता देख रंजीत के दो दोस्त वहां से भाग गए।
इसके बाद आरोपियों ने रंजीत को पकड़ लिया। उसे बेस बॉल बैट और चाकू से इतना मारा की रंजीत की मौत हो गई। इसके बाद रंजीत के शव को बोरे में भरकर गाड़ी में डाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने फेंक कर फरार हो गए। जांच के दौरान 19 जून की रात 2.30 बजे तक आरोपियों का लोकेशन राजनांदगांव आई। इसके बाद से सभी के मोबाइल बंद हैं। छावनी पुलिस ने सोना उर्फ जोश इब्राहिम, टिंकू उर्फ गणेश्वर भारती, टिंकू उर्फ निखिल व दो अन्य के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत सिंह और आरोपी सोना उर्फ जोश इब्राहिम, टिंकू उर्फ गणेश्वर भारती, टिंकू उर्फ निखिल और भाजपा नेता का कई थानों में क्रिमिनल रिकार्ड है। इन दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।