बड़ी खबर : खदान के भीतर 240 टन क्षमता वाले डंपर पर लगी भीषण आग,आपरेटर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा कोयला खदान में 25 सितंबर की देर रात खदान के भीतर खनन में लगे 240 टन क्षमता वाले डंपर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस आगजनी से एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर से खदान के भीतर सुरक्षा उपाय और वाहनों के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी है। घटना के वक्त डंपर को आपरेटर केके श्रीवास चला रहे थे। डंपर में कोयला लोड था और कोल स्टाक की ओर ले जाया जा रहा था।इसी दौरान डंपर के इंजन में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते डंपर में भीषण आग लग गई। आपरेटर ने किसी तरह आनन-फानन में नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद खदान के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिर पानी टैंकर के जरिये आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.