ब्रेकिंग :ट्रक चालक की लापरवाही से सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति की हुई मौत ,चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में सोमवार को पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भनपुरी धनलक्ष्मी नगर निवासी श्रीमती पुष्पा देवी 35 वर्ष ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चाचा छोटेलाल सिंह पिता जगरूप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दास नरईया थाना बनकटा जिला देवरिया उत्तप्रदेश का निवासी है जो लगभग 5-6 वर्षो से उरला रायपुर में रहता था। ढाबा में काम करता था ढाबा में ही रहता था ,जो दिनांक 31/10/2022 के रात्रि 7 बजे लगभग पैदल उरला के तरफ जा रहा था कि हनुमान लोहा कंपनी उरला के पास पहुंचा था। उसी समय पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG-07-BC-0970 का चालक अपनी ट्रक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर उसके चाचा छोटेलाल सिंह की मृत्यु हो गई। शव को मेकाहारा अस्पताल के मरचूरी में सुरक्षार्थ रखवाये है, घटना के बाद ट्रक चालक अपनी ट्रक क्र0 CG-07-BC-0970 को घटना स्थल पर छोडकर फरार हो गया है। घटना को विशाल सिंह एवं आसपास के अन्य लोग देखे है। घटना की सूचना मिलने पर वह जाकर देखी एवं आसपास वाले भी घटना के सबंध में बताये है।