ब्रेकिंग :ठग ने प्रशिक्षण के नाम पर योगा टीचर को दिया झांसा ,आनलाईन खाते से लाखों रुपये पार ,ठगी का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में योगा सेंटर प्रशिक्षण के नाम योगा टीचर आनलाईन ठगी की शिकार हो गई। अज्ञात शख्स ने स्वय को आर्मी जवान बताकर महिला को गुमराह कर उसके कहते से एक लाख रुपये आनलाईन ठगी कर लिया। मामले की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कविता माहेश्वरी W/O पंकज माहेश्वरी, किरण कुंज B-1315, सेक्टर 03 उदया सोसायटी टाटीबंध की निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की वह योगा टीचर है। 29.10.2022 को उसके मोबाईल नंबर पर फोन आया फोन करने वाले ने अपना नाम श्रीकांत यादव आर्मी में होना बताया। उसने बोला कि माना एयरपोर्ट के समीप आर्मी कैम्प पर 30 लोगों का योग प्रशिक्षण 02 माह के लिए एक योग टीचर की आवश्यकता है। बातचीत के दौरान उसने 70,000/- Rs में 02 माह हेतु फिस निर्धारित किया। उसके बाद उसने बोला कि आप अपना आधार कार्ड भेजिए और बोला कि वह उसे काल करेगा। उसी बीच महिला ने अपना आधार कार्ड भेज दी। शाम को 05.00 बजे आरोपी का कॉल आया। जिसमें उसने फोनपे एडवांस राशि भेजने के लिए नंबर मांगा। फिर महिला उसे अपना फोनपे नंबर दिया। चेक करने के लिये मैने उसके फोनपे नंबर पर 1 Rs. डाला। और उसने 2 Rs. उसे भेजा। आर्मी का नियम बताते हुए महिला को वह बातों में उलझा लिया। और फोन आपरेट करने के दौरान क्रमशः 29,999 Rs. , 59,999 Rs. ,9,990 Rs. कुल 1 लाख राशि कहते से निकल गई। पैसे निकलने के बाद महिला काल करके राशि अपने खाते से निकलने की बात कही। तब आरोपी ने पुन: उसे गुमराह किया कि आपके एकाउंट नंबर में यह राशि पुन: जमा कर दुंगा। नहीं आने पर पुन: काल कर एकाउंट ब्लाक होने की बात कही। तब उसे समझ में आया कि उसके साथ धोखाघडी हुई है। योगा सेंटर प्रशिक्षण के नाम पर आरोपी ने महिला के कहते से आनलाईन ठगी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।