ब्रेकिंग :दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा, दूध टैंकर और बाइक में भिडंत ,बाईक सवार का सिर धड़ से अलग होकर गेंद की तरह फेंकाया
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। बड़गांव-पखांजूर मार्ग के बीच कल लगभग 2 बजे हृदय विदारक घटना हुई जिसमें पखांजूर की ओर जा रही मोटर साईकिल सवार दो लोगों और पखांजूर की ओर से आ रही दूध टैंकर ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाईक चालक के हेलमेट लगाने के बाद भी उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। जिसको देखकर राहगीर के रौंगटे खड़े हो रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़गांव पखांजूर मार्ग के बीच pv 34 से दो किमी पहले की हैं जिसमे बाइक चालक का सर हेलमेट के साथ धड़ से अलग होकर मेन रोड पर लगभग 40 फिट गेंद की तरह उछल कर दूर फेकाया वही बाइक चालक के साथ बैठे सुखचंद पीछे बैठने के चलते कमर के नीचे दाहिने पैर में चोट आई जिसे एंबुलेंस में तत्काल बड़गांव अस्पताल लेजाया गया जहा से उसे कांकेर रिफर की तैयारी की गई और बड़गांव पुलिस द्वारा दूध टैंकर की ट्रक को धर दबोचा गया इस दौरान ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
बाइक में मृतक सोमनाथ कोरेनार निवासी बांदे क्षेत्र के साथ घायल सुखचंद गावड़े पिता मनुराम गावड़े ग्राम शिवनी निवासी थाना खड़गांव मानपुर क्षेत्र राजनांदगांव जिला के रहने वाले दोनो बाइक में थे घायल सुखचंद गावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग शिवनी से आ रहे थे जब पूछा गया सुखचंद गावड़े से तो उसने बताया कि सोमनाथ जो की बाइक चला रहा था जिसका सर धड़ से अलग हो गया वो कोरेनार बांदे क्षेत्र से हैं मृतक सोमनाथ मानपुर क्षेत्र में बोर गाड़ी में कार्य करता है मृतक सोमनाथ को उसके गांव कोरेनार छोड़ने आ रहा था मृतक सोमनाथ शराब भी पिया था और बाइक चलाने का जिद किया और रास्ते भर चलाते आया जिस बाइक में दोनो आ रहे थे वो बाइक उसके जीजा का था घायल सुखचंद गावड़े ने बताया की मृतक सोमनाथ को घर छोड़ने के बाद वापस अपने गांव शिवनी आना था इस द्वारान बड़गांव pv 34 no के बीच पचांगी मोड़ के सामने मोड़ पर अचानक दूध टैंकर की बड़ी ट्रक से किनारे टकरा गए फिर कुछ याद नही
घटना की खबर सुनते ही मौके पर पखांजूर पुलिस बड़गांव थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचे प्रत्यक्ष दर्शी फिलहाल ठोस नही मिल पा रहा था जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई हैं की कब कैसे किस प्रकार से घटना हुई है समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच जारी थी।