The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

ब्रेकिंग न्यूज-आई जी डांगी का फरमान…सट्टे के खिलाफ सभी थानेदार करे कार्यवाही

Spread the love

“सुरेश यादव की रिपोर्ट”

बिलासपुर । आज आईजी डांगी ने एक आदेश जारी किया है कि जिस किसी भी थाना क्षेत्र में सट्टे खिलाने की शिक़ायत आईजी को मिली तो समझ लीजिये उस थाना प्रभारी की खैर नहीं है। इसमें आईजी द्वारा सीधे थाना प्रभारियों एव राजपत्रित अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाएगी ! ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से आईजी रतन लाल डांगी को अवैध सट्टा कारोबार होने की खबर मिल रही थी। यहाँ तक आईजी के पास व्हाट्सप में और फ़ोन में भी कई लोगो ने शिकायत करते हुए अवैध सट्टा खिलाने और थाना प्रभारियों के द्वारा संरक्षण देने की शिकायत मिली थी ,जिसे गंभीरता से लेते हुए आईजी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है की जिले मे सट्टा का कारोबार नहीं चलना चाहिए और न इसकी शिकायत मिलनी चाहिए.अन्यथा संबंधित थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियो की जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाएगी,आईजी के इस फरमान के बाद रेंज के थाना प्रभारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.फ़िलहाल इसमें देखना भी होगा की आईजी के निर्देश के बाद कितनी कार्रवाई होती है और क्या असर होता है,या फिर सट्टा का कारोबार हमेशा हमेशा की तरह बंद हो जाएगा।बहराल इस आदेश के बाद एक ओर इस गैरकानूनी सट्टे के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है वही थाना प्रभारियों के माथे पर शिकन की लकीरें खींच गई है ।बस देखना यह है ,कि अब ऊंठ किस करवट बैठता है,और यही यक्षप्रश्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *