जांजगीर के क्रेशर खदान में 11 केवी तार की चपेट में आया हाइवा, गंभीर रूप से झुलसा चालक
“सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर-चांपा । बिरगहनी के क्रशर खदान में एक हाईवा चालक 11केवी तार की चपेट में आ गया। हादसे में वो गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है। हाईवा ड्राइवर खिलावन सूर्यवंशी ग्राम पीसोद का रहने वाला है।जानकारी के मुताबिक, मां शारदा क्रशर खदान में बुधवार को हाईवा चालक खिलावन सूर्यवंशी (25 वर्ष) पहुंचा। वो हाईवा को मेंटेनेंस के लिए चेक कर रहा था। हाईवा 11केवी विद्युत लाइन के नीचे खड़ा था। जब ड्राइवर ने उसके ट्रॉले को ऊपर उठाया, तो वो तार से टकराने लगा, इससे गाड़ी में भी करंट आने लगा। इसी दौरान जब ड्राइवर खिलावन सूर्यवंशी ने हाईवा के पार्ट को चेक करने के लिए छुआ, तो वो भी करंट की चपेट में आ गया।हाईवा चालक करीब 5 मिनट तक करंट आ रही गाड़ी में चिपका रहा। जैसे ही क्रशर खदान में काम कर रहे लोगों ने ये देखा, उन्होंने तुरंत बिजली बंद करवाई। लेकिन तब तक हाईवा चालक बुरी तरह झुलस गया था। वो जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। खबर मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस उसे लेकर जिला अस्पताल जांजगीर-चांपा आई। यहां उसे प्राथमिक इलाज देकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। झुलसने से चालक की चमड़ी भी निकल गई है। क्रशर खदान संचालक का नाम अजय झाझडिया है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं खदान संचालक कुछ भी कहने को तैयार नहीं।