कवि कुमार विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज,जानें पूरी खबर
पंजाब/रायपुर। मशहूर कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर 20 अप्रैल को पंजाब पुलिस की एक टीम पहुंची। कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें खालिस्तानियों से फंडिंग हो रही है। रोपड़ के एसपी ने बताया कि कुमार विश्वास के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और उसी के आधार पर धारा 153, 153-A, 505 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कुमार विश्वास को अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने के लिए नोटिस दिया गया है।