आदर्श गौठान भेंडरी, लोहरसी का कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। बुधवार को कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव द्वारा फिंगेश्वर विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम लोहरसी व भेंड़री आदर्श गोठान का निरीक्षण किया गया। जिसमे भूमि निरीक्षण,पानी व्यवस्था बिजली व्यव्यस्था, निर्माण कार्यो इत्यादि का अवलोकन किया गया ।इसके साथ ही खाली जमीन में चारागाह एवं बाड़ी कार्य करने हेतु जमीन तैयार एवं फेंसिंग किये जाने के संबंध में निर्देश दिया गया। कृषि में गौमूत्र के उपयोग हेतू गोधन न्याय योजना अंतर्गत क्रय एवं गौमूत्र से उत्पाद तैयार करने के संबंध में संचालित योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पंचायत,गौठान समिति ,पशु विभाग एवं बिहान की कृषि मित्र पशु सखी दीदियों से चर्चा किया गया ।कृषि मित्र द्वारा गौमूत्र के प्रयोग से बनने वाली जैविक दवाई जैसे निमास्त्र ,ब्रम्हास्त्र,जीवामृत की निर्माण प्रक्रिया एवं उपयोगिता के संबंध में बताया गया । गौठान में बिहान समूह की दीदियों द्वारा संचालित मलटीएक्टिविटी जैसे खाद निर्माण,मुर्गीपालन ,मशरूम उत्पादन,सब्जी बाड़ी का भी निरीक्षण किया गया। बिहान की दीदियों द्वारा अपनी आर्थिक आजीविका संवर्धन हेतु गौठान से जुड़कर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। साथ ही मछली पालन एवं अन्य आजीविका से जुड़कर अपनी आय बढ़ाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। गांव में रोड की स्थिति,सामुदायिक भवन की स्थिति,स्कूल की स्थिति का निरीक्षण किया गया ।इस भ्रमण कार्यक्रम में जनपद सीईओ , पशु विभाग,उद्यानिकी विभाग , से अधिकारी,मनरेगा ,एनआरएलएम जिला पंचायत से अमर सिंह डीपीएम जॉब्स,सुप्रिया बारा ,नीरज सिंह ठाकुर , तेजस्वी सिन्हा ,बबिता साहू पीआरपी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.