क्रिकेटर्स हों या बॉलीवुड स्टार्स, सभी पर ‘पुष्पा’ फिल्म का रंग चढ़ा
THEPOPATLALसोशल मीडिया के जमाने में कब-क्या वायरल हो जाए, कब-कौन सा ट्रेंड चल जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इस वक्त क्रिकेटर्स हों या बॉलीवुड स्टार्स, सभी पर ‘पुष्पा’ फिल्म का रंग चढ़ा हुआ है। कोई इसके डायलॉग्स को कॉपी करता दिख रहा है, तो कोई श्रीवल्ली सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस करता नजर आ रहा है।भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि तमाम विदेशी खिलाड़ियों को भी ‘पुष्पा’ के अंदाज में देखा गया है। डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो से लेकर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, आदि प्लेयर्स भी श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे हैं, तो वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग पर वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।