The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

दांडी यात्रियों ने जीता धमतरी का दिल, पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

Spread the love

”वैभव चौधरी

धमतरी।महात्‍मा गांधी ने देश के आम नागरिकों को एक मंच पर लाकर  हर काम को बड़ी ही शांति और सादगी से करना पसंद करते थे. ठीक उसी तर्ज पर ने मनरेगाकर्मियों ने अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर  दंतेवाड़ा से रायपुर तक का सफर अपने कदमों से तय कर आम नागरिकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे है। धमतरी जिले के सीमा से लगातार इन दांडी यात्रियों को पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थानों, और आम नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत कर समर्थन किया गया।चौक-चौराहे पर होल्डिंग और बैनर से सजे नगर के मुख्य चौराहे मकई चौक में डिजिटल होल्डिंग पर भी इनके स्वागत व मांगों को पूर्ण करने मुख्यमंत्री से अपील की गई। श्यामतराई में इन दांडी यात्रियों को दंडवत प्रणाम कर फूलो की वर्षा करते हुए गाजे बाजे, आदिवासी नृत्य, व फटाके फोड़कर स्वागत किया गया। अम्बेडकर चौक में नियमितीकरण की तख्ती के साथ गुब्बारे छोड़े गए और कैंडल मार्च किया गया। मकई चौक तक कैंडल मार्च कर कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के मूर्ति पर कैंडल प्रवज्वलित किये।
      इस अवसर पर मुख्य रूप से मनरेगा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निवंशी, राजेश वर्मा, सूरज ठाकुर, धरम सिंह , प्रशांत यादव, राजेश क्षत्रिय, श्यामतराई के ग्राम पंचायत सरपंच अस्तला मरकाम, राजेश चंद्राकर अध्यक्ष सरपंच संघ, जनपद सदस्य मगरलोड श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, ईश्वरी नेताम ग्राम पंचायत सरपंच कम्हड़ा, विमला ध्रुवा सरपंच मेचका, उमेंद्र राम मरकाम सरपंच बेलरगांव, हेमपुष्पा मरकाम सरपंच माकरदोना, घासीराम नेताम सरपंच गुहाननाला, डिकेश यादव अध्यक्ष मेट संघ, भूपेश कुमार अध्यक्ष जिला सचिव संघ, होरी लाल साहू, राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र रोहरा, महेंद्र पंडित, अमित मोटवानी, उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद थे। श्यामतराई के ग्रामीण जन दांडी यात्रा के उत्साहवर्धन के लिए मीठा पेयजल व्यवस्था के साथ पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। दांडी यात्रा में निकले मनरेगा पदयात्रियों का मांग को जायज बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के संवेदनशील एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया की मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्ण करने कहा गया। मकई चौक धमतरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो सूत्रीय मांग का ध्यानाकर्षण भी किया गया । सभा का संचालन डुमन लाल ध्रुव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *