केंद्रीय राज्य मंत्री की सुरक्षा मे धमतरी प्रशासन की घोर लापरवाही,भड़के भाजपाई, बताया षड्यंत्र
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। जॉन बार्ला केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अल्पसंख्यक मामले सोमवार 5 जुलाई को रायपुर से धमतरी होते हुए नवरंगपुर प्रवास निश्चित था । इस संबंध मे कार्यालय राज्य शिष्टाचार अधिकारी, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 294-A/ उस/ राशिअ/ 2022 दिनांक 04/07/2022 के अनुसार जॉन बार्ला के नियमित विमान द्वारा रायपुर पधारकर अल्प विश्राम के पश्चात सड़क मार्ग द्वारा धमतरी, नगरी होते हुए उमरकोट, नवरंगपुर (ओड़िसा) प्रस्थान करने संबंधी जानकारी धमतरी एवं रायपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आधिकारिक रूप से प्रेषित की गयी थी । साथ ही केंद्रीय मंत्री के निज सहायक द्वारा इस बात की जानकारी फोन पर अधिकारियों को दी गयी थी कि धमतरी मे सिहावा चौक पर विधायक सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाना है तत्पश्चात सौजन्य भेंट हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन के निवास मे जाने की जानकारी भी प्रशासन को दी गयी थी । इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी स्वयं अधिकारियों को फोन द्वारा दी थी । उनके फॉलो मे लगे कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग से धमतरी होते हुए नगरी मार्ग ले जाने की बजाये सांकरा से नहर मार्ग से सीधे धमतरी नगर से बाईपास करते हुए नगरी मार्ग ले जाया गया । प्रशासन की इस खतरनाक रवैये से स्वयं मंत्री सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी हतप्रभ थे । भाजपा का यह स्पष्ट आरोप है जिस प्रकार पंजाब और आंध्र प्रदेश मे प्रधानमंत्री की सुरक्षा सवालों के घेरे मे है ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ मे भी सरकार के इशारे मे केंद्रीय मंत्री को इस प्रकार जानबूझकर संकरे सुनसान मार्ग से ले जाकर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने इसकी न्यायिक जाँच की माँग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग की है ।