कॉलेज और मार्गों के नामकरण को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने,नगर निगम की सामान्य सभा उठा मुदृदा
राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम की सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे शुरू हुई कॉलेज और मार्गों के नामकरण को लेकर काफी विवाद के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव शासन को भेजने की बात पर सहमति बनी। अन्ततः प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात तय हुई। वहीं कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी विवाद हुआ जिस पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि सभी का वेतन समय से मिले इसके लिए वे अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही हैं। निगम में सत्ता पक्ष की ओर से महापौर हेमा देशमुख ने अपने विचार रखे।
बाईट—हेमा देशमुख, महापौर।
वहीं प्रतिपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु ने कहा।
बाईट—किसुन यदु , नेता प्रतिपक्ष।
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”