शाट सर्किट से लगी आग, संचालक को दस लाख का हुआ नुकसान,काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू…..
“बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली स्थित जीके ग्राफिक्स में गुरुवार को देर रात भयानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया। आग की लपटों को देख पड़ोसी अपने घर से बाहर निकलना ही उचित समझा।आग लगने की खबर भी आग की तरह फैल गई।आग लगने की सूचना वार्ड पार्षद विजय साहू व एल्डरमैन मनीराम साहू ने दर्री थाना को दिया।सूचना मिलते ही दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे सहित दर्री थाना स्टाफ,मौके पर पहुंचे।इस दरमियान एनटीपीसी कोरबा की दमकल 02 गाड़ियां, सीएसईबी की दमकल 02 गाड़ियां भी मौके पर पहुंचे और बिना देरी किये आग बुझाने में लग गए।दमकल की 04 गाड़ियां को करीबन 02 घण्टे कड़ी मशक्कत करने बाद आग में काबू पाया गया।दर्री थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि प्रेम शंकर गभेल द्वारा मोहन टाकीज रोड जमनीपाली में फोटो कॉपी एवं ग्राफिक्स का दुकान संचालन किया जाता है।जिसमे आग लगने की खबर मिलते ही एनटीपीसी एवं सीएसईबी की 04 दमकल मौके पर बुलाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया है।इसमे किसी भी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है लेकिन दुकान संचालक को आर्थिक क्षती हुई है।आग कैसे लगा जांच की जा रही है।वार्ड 48 के पार्षद विजय कुमार साहू एवं नगर पालिक निगम कोरबा एल्डरमैन मनीराम साहू ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की भयानक आगजनी की घटना पहली बार हुआ है।जिसे दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे के तत्परता के चलते एनटीपीसी के दमकल, सीएसईबी के दमकल एवं ग्रामवासियों की मदद से आगजनी पर काबू पा लिया गया है,संभवतह ये आगजनी शार्ट सर्किट की वजह से हुई होगी।जीके ग्राफिक्स के संचालक प्रेम शंकर गभेल ने बताया कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजन से लगी होगी जिसमें 1 मोटरसाइकिल, 1स्कूटी,2 कंप्यूटर,2 फोटोकॉपी मशीन सहित ग्राफिक्स के अनेक रा मटेरियल दुकान में था।जो जलकर खाक हो गया है।इस आगजनी से मुझे लगभग 08 से 10 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है।वार्ड पार्षद ने दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे सहित थाना स्टाफ,एनटीपीसी सीआईएसएफ दमकल कर्मचारी, सीएसईबी के दमकल कर्मियों सहित ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस विषम परिस्थितियों में अपना सहयोग दिया।