The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अग्निशमन सेवा सप्ताह की हुई शुभारंभ

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। 14 अप्रैल को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएसटीपीपी कोरबा, फायर सेफ्टी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एनटीपीसी संयंत्र में स्थित मुख्य फायर स्टेशन के प्रांगण में मुख्य अतिथि, पी0 राम प्रसाद, महाप्रबन्धक (प्रचालन और अनुरक्षण), एस0 एस0 झा, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवायें), एल0 एन0 मोहन्ती, महाप्रबंधक (प्रचालन), भानू सामंता, महाप्रबंधक (राख प्रबंधन), अमित मुखर्जी, महाप्रबन्धक (सीएन्डएम), केएसटीपीपी कोरबा, के साथ साथ, परियोजना के सभी अतिरिक्त एवं उप-महाप्रबंधकगण, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सकगण, एनटीपीसी जमनीपाली अस्पताल तथा सीआईएसएफ के बल सदस्य उपस्थित थे। फायर सेफ्टी सप्ताह के शुभांरभ के मौके पर अभिषेक चैधरी, कमाण्डेंट, सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा द्वारा अतिथिगणो व बल सदस्यो को शुभाशीष वचनो द्वारा अवगत कराया कि भारत सरकार एवं केऔसुब मुख्यालय के दिशानिर्देश के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी यहाॅं ‘अग्निशमन सेवा दिवस-2022’ के पालन एवं ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के शुभारम्भ, जो दिनांक 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा, के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम सभी ने अपने उन सभी वीर शहीद अग्निशमनकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया है जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण हॅंसते-2 न्योछाबर कर दिए। हम उनके ऋणी हैं और हमेशा रहेंगें। उनकी शहादत को याद करने और आम जनता में आग के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ही इन कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जाता रहा है।
भारत सरकार द्वारा आम जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस वर्ष जारी किया गया का थीम इस प्रकार है-
‘‘ अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ायें।’’
“Learn Fire Safety, Increase Productivity”
‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का पालन, प्रत्येक वर्ष हमें अपने घरों, व्यावसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, जीवन एवं वातावरण को अनियंत्रित आग की विभीषिका से बचाने एवं अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले सभी प्रकार के नुकसानों से बचने एवं न्यूनतम करने के लिए शिक्षित एवं जागरुक होने/करने का एक अद्वितीय मौका प्रदान करता है। केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा की अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के पालन के दौरान एनटीपीसी जमनीपाली टाउनशिप एवं आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही केन्द्रीय विद्यालयों, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए निबन्ध एवं ड्राईंग एवं क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्लांट के विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कामगारों, सीआईएसएफ के बल सदस्यों एवं परिवार के सदस्यों के लिए फस्ट-एड-फायर फाईटिंग के प्रशिक्षण एवं क्विज/स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही प्लांट में माॅक ड्रिल, Evacuation & Rescue Drill और विशेष फायर प्रिवेंशन चेकिंग का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आयोजन के मौके पर मुख्य अतिथि, पी0 राम प्रसाद, महाप्रबन्धक (प्रचालन और अनुरक्षण), द्वारा भी केऔसुब की अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन एवं अग्निरोधी कार्याें को बखूबी अंजाम दिये जाने हेतू भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *