नान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
धमतरी । धमतरी में नान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह धमतरी पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवर्तन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि करीब 40 साल से रामगोपाल अग्रवाल से उनका पारिवारिक संबंध है। उनके पिताजी का निधन हुआ है। उसमें अपनी संवेदना व्यक्त करने आया हूँ। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ऑयल बॉण्ड के मुद्दे पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हर साल ऑयल बांड का रीपेमेंट होता है, ये करीब सवा लाख करोड़ रुपये का होता है। जबकि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के अतिरिक्त टैक्स सवा तीन लाख करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ऑयल बांड का पूरा पेमेंट भी कर दें तो इनके पास सरप्लस दो लाख करोड़ रुपये बचते हैं। ऐसे में ऑयल बांड का मुद्दा कहाँ से आ गया। उन्होंने आगे कहा कि ऑयल बांड का भुगतान करने के बाद बचे पैसे का हिसाब तो ये है कि प्रधानमंत्री जी का महल बन रहा है, उपराष्ट्रपति का भवन बन रहा है। नई संसद बन रही है जबकि ब्रिटेन समेत देशों में पुराने संसद भवन में आज भी संसद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार फिजूल खर्ची रोकने में नाकाम है और जनता महंगाई से त्रस्त है।