पूर्वमंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए0

Spread the love

रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार में दो दिवसीय ट्रेडफेयर (दीपावली मेले) का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देशय स्थापित व्यवसायों के दायरे में वृद्धि एवं बेरोजगार युवाओं को व्यापार के प्रति आकर्षित करना बताया गया। इस दीपावली मेले के उद्घाटन समारोह में पूर्वमंत्री एवं

बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के आयोजन की सराहना करते हुए सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा की हमारे देश हिंदुस्तान के लिए और हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों के लिए दीपावली से बड़ा कोई त्यौहार नहीं है। मुझे तो यही सिखाया गया है कि, जहाँ पर ब्राह्मण रहें उन्हें प्रणाम करना है, इसलिए सबको प्रणाम करता हूँ। दीवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसका इन्तेजार एक मजदूर से लेकर एक उद्योगपति तक को होता है, क्योंकि एक मजदूर तक को भी ऐसा लगता है कि दीवाली के दिन उसको नए कपड़े पहनने को मिलेंगे, मिठाई खाने को मिलेगी, उसकी आय बढ़ेगी। वैसे तो हिंदुस्तान में रहने वाला हर एक सनातनी है, लेकिन जो लोग लक्ष्मी पूजा नहीं करते हैं या सनातनी नहीं है, उन सभी को भी अपने परिवार को सुखी रखने के लिए जो पैसा मिलता है, वो दीवाली के दिन ही मिलता है। इसलिए जो हमारा सनातन समाज है, उसमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ माना जाता है। पूरा विश्व हमारा कुटुंब है और इसलिए हमारे हिन्दुस्तानियों के जितने त्यौहार हैं वो त्यौहार सबके जीवन को सुखी बनाते है। मैं इस दीपावली मेले के आयोजन के लिए कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सभी घटकों को और यहां पर उपस्थित जनमानस बंधुओं व व्यपारियों को, सभी को बहुत बहुत बधाई, बहुत बहुत शुभकामनायें देता हूँ। दीपावली की पूर्व संन्ध्या पर माँ लक्ष्मी की कृपा सब पर बने और वो उनका परिवार, उनका समाज सब सुखी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.