चारामा के बस स्टैंड से अवैध रूप से गांजा ले जाते 4 तस्कर गिरफ्तार
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। चारामा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है जहाँ चारामा बस स्टैण्ड में यात्री बस का इंतजार कर रहे चार आरोपियों के कब्जे से लगभग 61.01 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत 610100 रुपये बताई जा रही है। कुलदीप बंजारे थाना प्रभारी चारामा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ सदिग्ध व्यक्ति चारामा बस स्टेण्ड के यात्री प्रतिक्षालय के पास अपने पास रखे बैग में संदिग्ध पदार्थ रखे हुये है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस टीम में प्रदीप यादव, राकेश दर्रो, बलराम सिन्हा, बिरेन्द्र नेताम, डोमेन्द्र बघेल, अनिल जैन शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 5904 मय विवेचना किट के साथ रवाना होकर चारामा बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचकर घेराबंदी कर संदेहियों को पकडा गया संदेहीयो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) भोला ठाकुर पिता शंकर ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार (2) मोहन ठाकुर पिता शंकर ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार (3) अफरद अली पिता जलालुददीन बैठा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोपालगंज थाना गोपालगंज जिला, गोपालगंज बिहार (4) अरूण कुमार सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन रामचन्द्रपुर थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार का होना बताये जो अपने कब्जे में बैग रखे हुये थे जिनको सूचना से अवगत कराया गया है एवं तलाशी लेने हेतु नोटिस देकर तलाशी लिया गया तलाशी में आरोपी भोला ठाकुर पिता शंकर ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 18.25 किग्रा0 कीमती 182500 रुपये, मोहन ठाकुर पिता शंकर ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी बरैयपटटी थाना जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 18.22 किग्रा0 कीमती 182200 रुपये, अरुण कुमार सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन रामचन्द्रपुर थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 12.18 किग्रा0 कीमती 121800 रुपये, अफरद अली पिता जलालुददीन बैठा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोपालगंज थाना गोपालगंज जिला, गोपालगंज बिहार के कब्जे से 12.36 किग्रा0 कीमती 123600/- कुल मादक पदार्थ गांजा का वजन 61.01 किग्रा0 कीमती 610100/-रुपये को बरामद कर जप्त किया गया आरोपीयों से गांजा लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ कर अन्य आरोपी के पता साजी की जा रही है। आरोपीयो द्वारा अपराध धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट का घटित करना स्वीकार करने आरोपीयों को गिर० किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। एवं मामले से संबधित अन्य लोगो का पता साजी किया जा रहा है।