लाखों का माल ट्रक में लोड करके मध्यप्रदेश भेजा गया माल नही पहुंचा,ट्रक चालक पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर। स्वास्तिक स्टील कार्पोरेशन अग्रसेन मार्ग भैंसथान फैक्ट्री रायपुर से ऐंगल व लोहे का पाईप लोड करके मध्यप्रदेश के लिये रवाना ट्रक गंतब्य स्थान पर नही पहुंचने पर फैक्ट्री संचालक ने थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक निखिल अग्रवाल 31 वर्ष समता कालोनी रायपुर निवासी ने आजाद चौक थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रा​र्थी स्वास्तिक स्टील कार्पोरेशन का संचालक है। 30-04-2022 को रात्रि 10.00 बजे के करीब न्यू निर्मल रोडवेज ट्रांसपोर्ट से ट्रक क्रंमाक एम एच 40 ए के 9119 को पिपरिया मध्य प्रदेश भाड़े में जाने के लिए तय कर लोहे का ऐंगल ,पाईप सामग्री ट्रक मे लोड करवाया जिसकी कुल वजनी 25130 किलो किमती 18,63,335 रूपये का है उक्त लोहा एवं ऐंगल को दिव्या स्टील पिपरिया व अतुल लोहा भंडार पिपरिया के लिए रायपुर से रवाना किया था। ट्रक चालक नितेश शालोकर को गंतव्य जगह में माल छोडने के लिए रवाना किया गया था। लेकिन वह गंतव्य जगह पर माल नही पहुंचाया। पीड़ित का आरोप है कि ट्रक चालक ने कंपनी ले गया माल कही बेच कर अमानत में खयानत किया है। वहीं इस संबंध में जब पीड़ित ने निर्मल रोडवेज ट्रांसपोर्ट के मालिक, वाहन चालक से बात की तब उन्होंने कोई जानकारी नही दी। मामले की रिपोर्ट 4 मई को थाने में दज कराई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध ​कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.