हेमचंद साहू ने संत कवि पवन दीवान के रेत से बनाई कलाकृति
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। स्थानीय मंगल भवन में आयोजित काव्य महोत्सव एवं विभूति अलंकरण समारोह के दौरान तामासिवनी रायपुर जिला के रेत कलाकार हेमचंद साहू ने एक ट्रैक्टर रेत से छत्तीसगढ़ के गांधी एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता संत कवि पवन दीवान के हुबहू कलाकृति तैयार किया। उन्होंने मात्र रेत का ही सहारा लिया और देखते ही देखते शानदार चित्र उकेर दिया। बताना होगा कि हेम चंद जी पिछले 15 वर्षों से रेत से कलाकृति बना रहे हैं उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से लेकर हर छोटे-बड़े चेहरे को अपने कलाकृति से आकृति देने का काम करते हैं उन्होंने राजिम कुंभ मेला में भी भोलेनाथ के चित्र बनाए थे जिन्हें लोग देखकर काफी प्रोत्साहन दिया था। शुरू शुरू में उन्हें बड़ी दिक्कत आई लेकिन धीरे-धीरे करके अब कोई चित्र बनाना उनके लिए बड़ी बात नहीं है सिर्फ वह एक बार उन्हें देख ले तो दूसरी बार में चित्र सीधे धरातल पर उभर आते हैं। वह उड़ीसा के रेत चित्र का पटनायक को अपना गुरु मानते हैं। बताना होगा कि वक्ता मंच और राजिम टाइम्स से के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकार तुकाराम कंसारी के सौजन्य से बनाई गई संत कवि पवन दीवान के रेत चित्र काफी आकर्षण का केंद्र बने रहे। हास्य कवि काशीपुरी कुंदन, दिनेश चौहान, संतोष कुमार सोनकर मंडल, जितेंद्र सुकुमार साहिर, पुरुषोत्तम चक्रधारी, वीरेंद्र साहू, नूतन साहू, दुष्यंत वर्मा सहित अनेक लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कलाकृति के साथ अनेक लोग अपने मोबाइल से चित्र को कवर करते रहे तथा सेल्फी लेकर अपने मित्रों को पोस्ट किए।