डुबान दौरे में विधायक रंजन साहू ने माता रानी का दर्शन लाभ लेते हुए, सुनी क्षेत्र की जन समस्याएं
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी । जनता के मध्य सदैव सक्रिय एवं क्षेत्र विकास के प्रति सदैव तत्पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू डुबान क्षेत्र के दौरे में अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुईं। जहां पर उन्होंने क्षेत्र में विराजमान देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की तो वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल में पहुंचकर एवं जनता के मध्य जनसाधारण रूप से बैठकर उनकी समस्याएं जनहित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किए, साथ ही डुबान क्षेत्र के भाजपा वरिष्ठ एवं अरौद डु के पुर्व सरपंच स्व. दिनेश नाग जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर सादर प्रणाम भी किए। विधायक ने भिडा़वर के पर्वत में विराजमान रणकेशरी माता मंदिर प्रांगण में श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिए एवं ग्रामीणों से जनसमस्याओं से अवगत होते हुए क्षेत्र विकास पर विस्तृत चर्चा किए। डुबान क्षेत्र के ग्राम मोंगरागहन में गांव की आराध्य देवी शीतला माता की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद ही हमारा अनमोल धन है, जो हमें निरंतर आगे बढ़ने के लिए क्षेत्र के विकास के लिए प्रोत्साहित करती है।विधायक ने छत्तीसगढ़ पुरातन संस्कृति वनांचल में विराजमान माता मनकेशरी का दर्शन लाभ आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही साथ नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर डुबान क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के घने वन में विराजमान बाबा खाड़ादेव से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रज्वलित ज्योति कलश दर्शन भी किए।डुबान क्षेत्र के दौरे पर सहजता से विधायक ने अरौद डु में आंगनबाड़ी केंद्र का सम्पूर्ण निरीक्षण करते हुए बच्चों के खानपान एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से लीं तो वहीं भिडा़वर में प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण करते हुए नन्ही बच्चीं से बात कर ममत्व का एहसास भी लिए। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति सदस्यों से मुलाकात कर शाला विकास के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनकी मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण करने की बात कही।डुबान क्षेत्र के दौरे पर विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, जनपद सदस्य शैलेश नाग, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, कोमल सार्वा, हेमंत पाले सहित बड़ी संख्या सभी गांव के ग्रामीण एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।