The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

मजदूर दिवस पर मन्दिर निर्माण में लगे मजदूरों का जगदम्बा सेवा समिति ने किया सम्मान

Spread the love

कवर्धा।आज मजदूर दिवस के अवसर पर जेवडन मार्ग वार्ड नंबर 08 में माँ जगदम्बा सेवा समिति के सदस्यों ने मंदिर निर्माण में लगे मजदूरों का सम्मान कर उपहार भेंट किया गया।
जगदम्बा नगर में भव्य श्रीराम दरबार व शिव मंदिर का निर्माण वार्डवासी व माँ जगदम्बा सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। पिछले 3 माह से यहां ठेकेदार व मजदूर पूरी ईमानदारी व मेहनत से मन्दिर निर्माण में लगे हुए है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में शहर के लोग लेंगे। लेकिन आज मजदूर दिवस पर समिति ने मन्दिर निर्माण में लगे मजदूरों का गिरफ्त देखकर सम्मान किया गया। मन्दिर समिति के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि हम सब मजदूर ही है, अपने अपने कार्य छेत्र के हम मजदूर है। मजदूर दूसरे के लिए मेहनत करता है। जिसका लाभ अन्य लोग उठाते है। हमारे देश की रीढ़ मजदूर ही है। किसानों के साथ फसल उगाने से लेकर कटाई, मिंजाई में मजदूर की ही भूमिका रहती है। इसके कारण आज समिति के द्वारा मजदूरों का सम्मान किया गया। मन्दिर निर्माण के ठेकेदार रमेश साहू ने कहा कि  हमें कार्य स्थल पर माँ जगदम्बा सेवा समिति की तरफ से सम्मान मिला है। कई स्थानों पर कार्य किया है, लेकिन इतना सम्मान कही नही मिला। हम मजदूर केवल मजदूर रहते है। पहली बार किसी समिति के लोगो ने उपहार दिया इससे हम सब मजदूर खुश है और धन्यवाद ज्ञापित करते है। इस अवसर पर माँ जगदम्बा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव राजबहादुर सिंह, उपाध्यक्ष भुनेश्वर पटले, कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा, अमित शर्मा सहित वार्डवासी व समिति के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *