गहना खरीदने के बहाने सोने का हार कर दिया पार,चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
कोरबा/रायपुर । दो महिलाओं ने सोने का हार खरीदने के बजाने ज्वेलरी शॉप से सोने का हार चोरी कर फरार हो गए। दोनों महिलाएं हार चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 16 मई की बताई जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिल्वर सेन्टर पावर हाउस रोड कोरबा स्थित एक ज्वेलरी शॉप में सोमवार शाम एक महिला और एक युवती हार खरीदने की बात कहते हुए दिखाने के लिए कहा। इस पर दुकान में काम करने वाली सेल्स गर्ल ने कई सारे हार निकाल कर दिखाना शुरू किया। घंटों तक दोनों महिलाएं अलग-अलग हार देखती रहीं, लेकिन फिर पसंद नहीं आने की बात कहकर वहां से चली गईं। संचालक जय किशन सोनी ने बताया कि रात में जब दुकान बंद करते समय स्टाफ ने स्टॉक का मिलान किया तो एक हार सोने का एक हार जिसका वजन करीबन 25.80 ग्राम कीमती करीबन 90-95 हजार गायब मिला । इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि एक महिला ने चोरी से हार का पैकेट उठाकर अपने कपड़े में छिपा लिया था। इसके बाद संचालक जय किशन ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।