बहुमंजिला बिल्डिंग हुआ धराशायी,2 मजदूरों की मौत 4 घायल
नई दिल्ली। दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में आज एक बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गयी। जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला इस इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था तभी अचानक दोपहर करीब 1:30 बजे बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने से करीब 6 मजदूर मलबे में फंस गए जिन्हें करीब 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से बाहर निकाल लिया गया। एक मजदूर इमारत के बाहर था जो बाल-बाल बच गया। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम डीसीपी बेनिता मेरी जेकर की ओर से जानकारी दी गई कि दोपहर 1:25 पर उन्हें सत्य निकेतन इलाके में बिल्डिंग नंबर 173 के गिरने की सूचना मिली।
दिल्ली पुलिस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर 6 फायर टेंडर्स को भेजा गया जिन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू किया।राहत बचाव दल की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे 6 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, बताया जा रहा है कि करीब दोपहर 1:30 बजे लंच के समय सभी मजदूर बिल्डिंग के अंदर बैठकर लंच कर रहे थे इसी दौरान इमारत में यह हादसा हुआ और पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। पुलिस के मुताबिक मलबे में फंसे 6 मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि इमारत में चल रहे मरम्मत के काम में 7 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें से 6 मजदूर इमारत गिरने से मलबे में दब गए थे, रेस्क्यू टीम द्वारा छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसमें से 4 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है वही दो मजदूरों की मौत हो गई है।