आमाबेड़ा क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी की बात पर सरपंच भाई की नक्सलियों ने की हत्या
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने आमाबेड़ा क्षेत्र के हुर्रा पेंजोंड़ी के सरपंच भाई को मौत के घाट उतार दिया है वहीं शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। जिसमें उन्होंने मृतक पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। पर्चा कुएमारी एरिया कमेटी सीपीआई माओवादी द्वारा जारी किया गया है। वहीं शव को पुलिस पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।विदित हो कि दो माह पूर्व भी नक्सलियों ने आमाबेड़ा क्षेत्र के एक सरपंच को बैनर लगाकर जन अदालत में सजा सुनाने की बात कही थी। वहीं बीती रात हुर्रा पेंजोंड़ी की घटना से क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। 15 नवंबर की रात करीब 8 बजे हुर्रा पेंजोड़ी में 20-25 नक्सली गायता के साथ सरपंच दिलीप कुमार हुर्रा और उसके भाई मनकेर हुर्रा को घर से बुलाकर ले गये। जहां मनकेर हुर्रा पिता रजऊराम उम्र 32 वर्ष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शव के पास पर्चा भी फेंका गया। जिसमें मृतक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी सूचना पर पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इस सबन्ध में आमाबेड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर ध्रुव ने इस घटना की पुष्टि की है।