The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

हरेली के दिन नोडल अधिकारी करेंगे गौठानों का निरीक्षण

Spread the love

बेमेतरा । कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज समय-सीमा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने आगामी समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा हेतु विभागवार तैयार एजेण्डा से अधिकारियों को अवगत कराया। जिलाधीश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट में तेजी लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं और अपने परिवार को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किए कि गौठान से जुड़े सभी नोडल अधिकारी 28 जुलाई को हरेली पर्व के दिन गौठानों का निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली के संबंध में डीईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किए कि सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों, आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों आदि में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय कला एवं संगीत मंडलियों की सहायता से हरेली त्यौहार का विशेष आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों के मध्य ‘गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता’ होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित हर घर झण्डा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय व ग्राम पंचायत के शासकीय भवनों में झण्डा कोड को ध्यान में रखते हुए झण्डा फहराया जाना है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों एवं ग्रामों मंे भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को अपने घर में झण्डा फहराने हेतु प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, मुख्यमंत्री की घोषणा का क्रियान्वयन, कलेक्टर शिकायत शाखा, आरबीसी 6-4 के अन्तर्गत लंबित मुआवजा भुगतान, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण/अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-युगल किशोर उर्वशा, नवागढ़-प्रवीण तिवारी, साजा-धनराज मरकाम, बेरला-संदीप ठाकुर, नगरीय निकाय के सीएमओ, जनपद पंचायत के सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *